3 महत्वपूर्ण मनी स्किल्स | Super Simple Money Skills To Get RICH

जितेंदर शर्मा

पिछले कुछ वर्षो मे हमने पैसे की अहमियत  (Importance of Money) को काफी अच्छी तरह से समझा है।

आज हम 3 महत्वपूर्ण मनी स्किल्स (Important Money Skills) के बारे मे बात करने वाले है। जो हम सभी के लिए जरुरी है।

3 महत्वपूर्ण मनी स्किल्स (Important Money Skills To Get Rich)

पैसा हम सभी के लिए हमारे दैनिक जीवन मे जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत जरुरी होता है।  लेकिन क्या आप पैसे को सही तरह मैनेज करने का तरीका जानते है जिस तरह दूसरे अमीर लोग अपने पैसे को मैनेज करते है। (How The Rich People Manage Their Money?)

money making ideas students hindi

क्या आप उसी तरह अपने पैसे को मैनेज करते है? 



खर्च पर नियंत्रण (Control On Spending’s)

सबसे जरुरी बात जिसका आपको यहाँ ध्यान रखना है वो है आपके खर्चे आपको सोच समझ कर खर्च करना चाहिए।

अपने खुद भी इस बात को महसूस किया होगा के पैसे आते ही हम अक्सर खुल कर खर्च करना शुरू कर देते है। ऐसे समय मे हम अपने खर्चो पर नियंत्रण नहीं रख पाते है।

क्या आप उस पसे को सही जगह या बहुत जरुरी सामान के लिए ही खर्च कर रहे है या फिर मात्र शौक के लिए ही आप नया मोबाइल (New Mobile), लैपटॉप (Laptop), कपडे (Branded Cloths), कार (Car) इत्यादि खरीद रहे है।

क्योंकि स्वभाविक रूप से पैसे आने पर हमारी खर्च करने की लिमिट (Spending Limit) अचानक बढ़ जाती है। लेकिन यहाँ आपको अपने खर्च का ध्यान रखना होगा जिससे आपका बिना जरुरत के कोई पैसा खर्च न हो।

अगर आपको लगता है की अभी ज्यादा जरुरी नहीं है तो उस सामान को ख़रीददने से बचे। अपने पैसे को सोच समझ कर होशियारी से खर्च करें।

अक्सर देखा जाता है के मध्यवर्गीय परिवारों मे लोग अक्सर अपनी इच्छाओं को दबा कर रखते है इसीलिए पैसा आते ही वो अपने आस पास के लोगों से बेहतर दिखने के चक्कर मे कई बार ज्यादा खर्च कर देते है।

खुद मध्यमवर्गीय परिवार से आने के कारण मे ये बेहतर समझ सकता हूँ।

यदि आप सच मे अपना लाइफस्टाइल (Lifestyle) और पैसे की समझ (Knowledge Of Money) बेहतर करना चाहते है तो आपको दूसरे पॉइंट पर जरूर ध्यान देना चाहिए



सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट (Savings And Investment)

जैसा हमने पॉइंट नंबर 1 मे जाना के हमे बिना समझे पैसे को खर्च नहीं करना चाहिए तो जो पैसा हम बचा रहे है वो हमे इन्वेस्ट (Invest) करना चाहिए।

पैसे को इन्वेस्ट करते समय हमे ध्यान रखना चाहिए के किसी और के प्रभाव मे आ कर हमे अपना पैसा नहीं करना है। पैसा इन्वेस्ट करने से पैसे जांच पड़ताल जरूर कर ले या किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले।

पैसे को घर मे या सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) मे रखने के बजाय आप उसे मार्किट मे इन्वेस्ट (Invest In Market) कर सकते है जहाँ से आपको अच्छा रिटर्न मिल सके। अमीर लोग हमेशा अपने पैसे को इन्वेस्ट करके उसे बढाते है।

आप पैसे को जमीन खरीदने, म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds), शेयर मार्किट (Share Market), स्टार्टअप्स (Startups), फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposit), सरकारी योजना (Government Schemes) मे लगा सकते है।

आपको अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करना सीखना चाहिए।

Groww App पर 500 रुपए से इन्वेस्टमेंट शुरू करे |



पैसे से पैसा कमाना। (Make Money With Money)

अमीर लोगों की तरह आपको भी अपने पैसे को काम पर लगा कर उससे पैसा कमाना चाहिए । हमारा मार्किट मे इन्वेस्ट किया गया पैसा हमारे लिए और पैसा कमाता है।

अमीर लोग अक्सर कई सारे इनकम रिसोर्सेज (Multiple Income Resources) बना कर रखते हैं इसे जानने के लिए आप हमारा पुराना वीडियो भी देख सकते हैं।
आप अपने पैसे को जहाँ भी लगाते हैं चाहे शेयर मार्किट मे लगाए या अपना खुद का कोई व्यापार करे कोशिश करे के आपका पैसा आपको अच्छा रिटर्न दे।

अगर आप पैसे से पैसा कमाना सीख जाते हैं तो आपको पैसे से रिलेटेड कोई भी दिक्कत कभी नहीं आएगी। एक बात आपको ध्यान रखनी चाहिए के आप अचानक से अमीर नहीं बन सकते हैं क्योंकि सबकी लॉटरी लग जाये ऐसा नहीं हो सकता हैं।

तो अगर आप अपने पैसे को सही तरह से मैनेज करते हैं तो वही पैसा आपकी लाइफस्टाइल को बेहतर बना सकता हैं । हो सकता हैं आप बहुत जल्दी अमीर न हो पाए लेकिन आपको किसी के सामने हाथ फ़ैलाने की नौबत भी नहीं आएगी।

आप जितना जल्दी इन पॉइंट्स (Money Skills) को समझ लेते हैं आपकी आने वाली जिंदगी उतनी ही बेहतर होगी।



Share This Article
क्रेडिट कार्ड, बचत और लोन में 10 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ जितेंद्र एक वित्त विशेषज्ञ है। वह फाउंडर्सबज के सह-संस्थापक हैं जो छोटे व्यवसाय और स्टार्टअप के लिए एक डिजिटल ब्रांडिंग प्लेटफॉर्म है।
Leave a comment