सिबिल से इन्क्वारी कैसे हटायें ? (How To Remove CIBIL Enquiry?)
कम सिबिल स्कोर (Low Cibil Score) की वजह से अगर आपकी भी लोन (Loan) या क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन (Credit Card Application) रिजेक्ट हो जाती है तो आपको भी अपने स्कोर पर ध्यान देने की जरुरत है।
अगर स्कोर के लगातार कम होने का कारण कुछ ऐसी हार्ड इन्क्वारी (Hard Credit Enquiry) है जिसका अपने कभी भी आवेदन नहीं दिया है तो आप इसके लिए डिस्प्यूट (विवाद) डाल सकते है। (Rise Dispute In Cibil)
इसके लिए आप सिबिल पर अकाउंट बना कर सीधा डिस्प्यूट डाल (Dispute Rise In Cibil) सकते है। नीचे दिए गए वीडियो मे आप स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस देख सकते है।