वैसे तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India) के पास सभी कस्टमर की जरूरतों के अनुरूप अलग अलग क्रेडिट कार्ड्स (Credit Cards) मौजूद है।
जैसे शॉपिंग क्रेडिट कार्ड्स, ट्रैवल के लिए क्रेडिट कार्ड, हवाई यात्रा के लिए क्रेडिट कार्ड, रेल यात्रा के लिए क्रेडिट कार्ड, कैश बैक क्रेडिट कार्ड, फ्यूल क्रेडिट कार्ड, आदि ।
इन सभी क्रेडिट कार्ड मे पात्रता कार्ड के अनुसार बदलती रहती है ।
कार्ड अप्लाई करने के लिए लिंक उपयोग करें – अप्लाई SBI Simply Save Credit Card
लेकिन अगर आप अपना पहला क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर रहे है तो SBI Bank का सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Save Credit Card) एक बेहतरीन ऑप्शन है ।
आप इस क्रेडिट कार्ड को कम मासिक सैलरी में भी अप्लाई कर सकते है ।
और शुरुआती कार्ड होने के वावजूद ये क्रेडिट कार्ड आपको सभी फायदे उपलब्ध करवाता है ।
SBI का सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Save Credit Card)
सिम्पली सेव एक मल्टीपर्पज क्रेडिट कार्ड है । मतलब ये कार्ड आप अपने सभी जरूरतों के अनुसार पेमेंट करने के लिए उपयोग कर सकते है ।
ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी बिल पेमेंट के लिए आप इस कार्ड का उपयोग कर सकते है ।
ये कार्ड आपको प्रत्येक 100/- रूपये के खर्च के अनुरूप 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स भी देता है । साथ ही अगर आप यही 100/- रूपए किसी भी सुपर मार्केट या एफिलिएट (Affiliate) साइट पर करते है तो आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स तक मिल सकते है।
कार्ड में मिलने वाले फायदे (Benefits Of SBI Simply Save Card)
कार्ड में आपको EMI की सुविधा, ऑनलाइन बिल पेमेंट की सुविधा, देश विदेश में ऑनलाइन टिकट या होटल बुकिंग की सुविधा, परिवार के किसी अन्य व्यक्ति के लिए Add-On कार्ड की सुविधा, जरुरत पड़ने पर एटीएम से कैश निकालने की सुविधा, या अपने कार्ड के आधार पर बैंक से लोन जैसी सुविधा भी मिलती है ।
दुनिया भर में 25 लाख से अधिक स्टोर्स पर आप इस कार्ड का उपयोग कर सकते है । आमतौर पर ये कार्ड वीसा पेमेंट गेटवे (Visa Payment Gateway) के साथ मिलता है ।
तो यहाँ आप बैंक की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं के साथ वीसा (VISA) की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ भी ले सकते है ।
कैसे अप्लाई करे? (How To Apply SBI Credit Card?)
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करना चाहते है तो आपको बैंक द्वारा दी गई पात्रता को पूरा करना पड़ता है ।
यहाँ कार्ड अप्लाई करने के लिए बैंक ने वेतन भोगी कर्मचारी और स्वरोजगार (Self-Employee) करने वाले दोनों के लिए ही अलग अलग पात्रता निर्धारित की है ।
आप इस कार्ड को ऑनलाइन बैंक वेबसाइट पर या फिर सीधे बैंक ब्रांच जा कर भी अप्लाई कर सकते है ।
आयु (Age) : आपकी आयु न्यूनतम 23 वर्ष होनी चाहिए और 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कार्ड अप्लाई करने के लिए लिंक उपयोग करें – अप्लाई SBI Simply Save Credit Card
आय: (Required Income For SBI Simply Save Credit Card )
- वेतनभोगी के लिए (Salaried): आपका मासिक वेतन 18K (NTH) होना चाहिए।
- सेल्फ एम्प्लॉयड के लिए (For Self Employed) : आपकी अंतिम आईटीआर आय न्यूनतम 3.60 लाख होनी चाहिए।
- CIBIL: आपके पास मौजूदा क्रेडिट कार्ड या ऋण इतिहास (न्यूनतम 180 दिन पुराना) होना चाहिए | अगर नहीं है तो भी अप्लाई कर सकते है ।
- प्रोफेशन (Profession) : आपको पेशेवर या स्वरोजगार (Self Employed) से जुड़े काम करने चाहिए।
- निवास (Residence) : आपको भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्न कागजो का होना जरुरी है : (Required Documents For Apply SBI Simply Save Credit Card)
1- फोटो (Photo)
2-पैन कार्ड (Pan Card)
3-सैलरी स्लिप (Monthly Salary Slip)
4-सैलरी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ( Salary Account Statement )
5-वर्तमान का निवास प्रमाण ( Residence Address Proof)
और अगर आप खुद का कोई व्यापार करते है तो आपके पास आयकर प्रमाण पत्र का होना जरुरी है ।
दोस्तों वैसे तो इस कार्ड का सालाना का चार्ज या फीस 500/- रुपए की होती है किन्तु अगर आप सालाना कार्ड से एक लाख रुपये खर्च कर देते है तो आपको कार्ड की फीस नहीं देनी होगी ।
कार्ड अप्लाई करने के लिए लिंक उपयोग करें – अप्लाई SBI Simply Save Credit Card
मेरे व्यक्तिगत विचार में, SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड शुरुआती लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है और यदि आप किसी सरकारी बैंक का कोई बहुउपयोगी कार्ड देख रहे है तो ये कार्ड आपके लिए बेहतरीन विकल्प है ।