दोस्तों किसी भी बैंक मे सर्विस या प्रोडक्ट के लिए सभी बैंक के अलग अलग मानदंड निर्धारित होते है जिनके अनुसार बैंक आपकी किसी भी एप्लीकेशन को अप्प्रूव (Approve) या रिजेक्ट (Reject) करता है ।
अगर आपकी महीने की तनख़्वाह 20 हजार रुपए से अधिक है तो आपको क्रेडिट कार्ड (Credit Cards), लोन (Loan’s), सेविंग्स अकाउंट (Savings Account), इन्वेस्टमेंट (Investment) या दूसरे बैंक प्रोडक्ट्स के लिए हर महीने लगभग 50 फोन कॉल आते है ।
मगर 2० हजार रूपए से कम सैलरी होने पर क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए अप्लाई करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है ।
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते है पर कम सैलरी की वजह से अप्लाई नहीं कर पा रहे है, तो अपनी इस पोस्ट मे हम आपको कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे मे बताने जा रहे है जिन्हे आप मात्र 6500/- रुपए की मासिक सैलरी पर भी अप्लाई कर सकते है।
कम सैलरी पर मिलने वाले क्रेडिट कार्ड ( Low Salary Credit Cards India 2020)
बैंक ऑफ़ इंडिया क्रेडिट कार्ड ( Bank Of India India Card )
बैंक ऑफ़ इंडिया का इंडिया क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड (entry level credit card) है जिसे आप मात्र 6500/- रुपए की मासिक आमदनी पर भी अप्लाई कर सकते है ।
वैसे तो ये एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड है फिर भी इस कार्ड मे आपको सभी बेसिक सुविधाएं मिल जाती है । कार्ड में आपको 50 दिनों का ब्याज मुक्त समय मिलता है ।
जिसमे आपको 30 दिन के बिल के अलावा 20 दिनों का अतिरिक्त समय भी दिया जाता है जिसे ग्रेस पीरिएड कहा जाता है और इसका अंतिम दिन आपका बिल भरने का आखिरी दिन (Due Date For Bill Payment) होता है । जिसके बाद आपको बिल पर अतिरिक्त ब्याज भी भरना पड़ सकता है ।
ये भी पढ़े : आईसीआईसीआई बैंक का प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड । जाने क्या है फीचर्स
केनरा बैंक वीसा क्रेडिट कार्ड ( Canara Bank Visa Credit Card )
इस कड़ी का दूसरा क्रेडिट कार्ड है केनरा बैंक वीसा क्रेडिट कार्ड । ये क्रेडिट कार्ड भी सभी बेसिक सुविधाओं के साथ मिलता है।
जैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट करना किसी भी तरीके का बिल पे करना, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को आसान इ ऍम आई पर खरीदने की सुविधा, सभी खर्चो पर रिवॉर्ड पॉइंट्स, और बिल पे करने के लिए अतिरिक्त दिनों की सुविधा आदि।
कार्ड अप्लाई करने के लिए आपकी मासिक आमदनी कम से कम 8500/- रुपए होनी चाहिए ।
पंजाब नेशनल बैंक क्लासिक क्रेडिट कार्ड ( Punjab National Bank Classic Credit Card )
पंजाब नेशनल बैंक का क्लासिक क्रेडिट कार्ड भी कम सैलरी वाले लोगो के लिए एक बेहतरीन कार्ड है ।
दूसरे किसी कार्ड की तरह इस कार्ड मे भी आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट, किसी भी तरीके का बिल पे करना, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को आसान इ ऍम आई पर खरीदने की सुविधा (Easy EMI), सभी खर्चो पर रिवॉर्ड पॉइंट्स (Rewards Point), और बिल पे करने के लिए अतिरिक्त दिनों की सुविधा मिलती है ।
इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपकी मासिक आमदनी कम से कम 8000/- रूपए की होनी चाहिए साथ ही बैंक मे आपका कोई अकाउंट भी होना चाहिए ।
ये भी पढ़े : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड । जाने क्या है फीचर्स
केनरा बैंक ग्लोबल कार्ड (Canara Bank Global credit Card)
केनरा बैंक का ग्लोबल क्रेडिट कार्ड शुरुआती लोगो के लिए एक अच्छा चुनाव हो सकता है ।
बाकी सभी क्रेडिट कार्ड की तरह इस कार्ड मे भी आपको इ ऍम आई , ऑनलाइन पेमेंट , पेट्रोल खरीद , बिल पेमेंट आदि की सुविधा मिलती है ।
इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी मासिक आमदनी कम से कम 10500/- रुपए प्रति माह होनी चाहिए ।
एच डी फ सी बैंक का इंडियन आयल क्रेडिट कार्ड (HDFC Indian Oil Credit Card)
एच डी फ सी बैंक का इंडियन आयल क्रेडिट कार्ड इस कड़ी मे सबसे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड है । ये कार्ड मुख्यः तौर उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद है जिनका ज्यादा खर्च पेट्रोल आदि पर होता है ।
इस कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5% तक का अतिरिक्त लाभ मिलता है ।
प्राइवेट बैंक का कार्ड होने के कारण आपको कई वेबसाइट भी इस कार्ड पर अतिरिक्त फायदा देती है । अमेज़न (Amazon) एवं फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसी वेबसाइट आपको ब्याज मुक्त इ ऍम आई का ऑप्शन भी देती है ।
एच् डी फ सी बैंक के इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपकी मासिक आमदनी प्रति माह कम से कम 10000/- रुपए होनी चाहिए ।
ये भी पढ़े : ख़राब क्रेडिट स्कोर को कैसे सुधारें?
कैसे करे क्रेडिट कार्ड आवेदन (How To Apply Credit Card Online?)
दोस्तों वैसे तो इस कड़ी मे और भी कई क्रेडिट कार्ड (Low Salary Credit Cards) है किन्तु उनके लिए आपकी मासिक आमदनी कम से कम 12000/- रुपए होनी चाहिए । अगर आप इनमे से किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको निम्न: बातों का ध्यान रखना होगा:
1. आपको भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए ।
2. यहाँ आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए ।
3. आपको कामकाजी होना चाहिए मतलब या तो आप किसी भी जगह नौकरी करते हो या फिर आपका खुद का कोई व्यवसाय होना चाहिए ।
4. निश्चित: मासिक इनकम के साथ साथ आपके पास उससे जुड़े कागज भी होने आवश्यक है ।
5. जरुरी कागजात मे पैन कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक कॉपी, और फोटो होना चाहिए ।
6. अगर आपका बैंक अकाउंट उसी बैंक मे है जिसमे आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो ये आपके लिए काफी सुविधाजनक होता है । और आपके आवेदन के पास होने का प्रतिशत बढ़ जाता है ।
दोस्तों ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे हिंदी यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते है । जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।