जैसा के आप सभी जानते ही है की आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए काफी फायदेमंद सुविधाएं दी हुई है ।
ये सभी लाभ खाता धारको के आलावा बाकि लोग भी उठा सकते है । और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) ऐसा ही एक प्रोडक्ट है जिसके लिए कोई भी आवेदन दे सकता है ।
ICICI Platinum Chip Credit Card
दोस्तों वैसे तो पहली बार कार्ड अप्लाई करने वालो के लिए कई कार्ड उपलब्ध है लेकिन आईसीआईसीआई बैंक का प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड (ICICI Platinum Chip Credit Card ) काफी फायदेमंद हो सकता है ।
आईसीआईसीआई बैंक प्लेटिनम चिप क्रेडिट कार्ड मेरे सबसे अच्छे क्रेडिट कार्डों की सूची में से सबसे अच्छा एक शून्य वार्षिक शुल्क क्रेडिट कार्ड है।
आईसीआईसीआई प्लेटिनम चिप क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल कार्ड है। प्लेटिनम चिप वीजा भुगतान गेटवे के साथ आने वाला एक बहुउद्देशीय क्रेडिट कार्ड है।
कार्ड आपको प्रत्येक 100/ – लेनदेन के लिए 2 पेबैक अंक अर्जित करने में मदद कर सकता है।
हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक ने प्लेटिनम चिप कार्ड की वार्षिक फीस को हटा दिया है और यदि आप आईसीआईसीआई प्लेटिनम चिप क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो यह आजीवन मुफ्त (Life Time Free) है।
Features & Benefits Of Credit Card
आईसीआईसीआई प्लेटिनम चिप क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं :
यदि आप अपने पहले और बहुउद्देशीय क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो आईसीआईसीआई प्लैटिनम चिप आपके लिए सबसे अच्छा है।
क्योंकी लाइफ टाइम फ्री होने के साथ साथ ये कार्ड आपको सभी फीचर्स और बेनेफिट्स भी उपलब्ध करवाता है ।
कार्ड में आपको इ ऍम आई के साथ साथ, पेट्रोल पर बचत, होटल्स या रेस्त्रां में 15% तक की बचत, 48 दिनों का ब्याज मुक्त समय, पेबैक पॉइंट्स आदि का लाभ भी मिलता है ।
इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपकी मासिक आय कम से कम 20000 रूपये तक होनी चाइये |
और अगर आपके पास बैंक का कोई सैलरी या सेविंग अकाउंट है तो आप 15 हजार से अधिक की सैलरी पर भी अप्लाई कर सकते है।
Why Platinum Chip Card?
आपको आईसीआईसीआई प्लेटिनम चिप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन क्यों करना चाहिए?
यदि आप अपना पहला क्रेडिट कार्ड पाने के इच्छुक हैं तो ICICI प्लैटिनम चिप सबसे अच्छी शुरुआत है। जीरो वार्षिक शुल्क के साथ कार्ड पहली बार उपयोगकर्ताओं के लिए कुछ अनूठे लाभ प्रदान कर रहा है।
आईसीआईसीआई प्लेटिनम, चिप-सक्षम और आवश्यक सुरक्षा सुविधाओं के साथ सत्यापित कार्ड है।
शुरुआती और शून्य-वार्षिक शुल्क कार्ड चाहने वालों के लिए एक अच्छा कार्ड है। ICICI बैंक ने प्लेटिनम चिप कार्ड के लिए कुछ बुनियादी पात्रता मानदंड चिह्नित किए हैं।
यदि आप इन आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं तो आप आईसीआईसीआई प्लेटिनम चिप के लिए आवेदन कर सकते हैं और आपके कार्ड की स्वीकृति की संभावना अधिक होगी।
आयु (Age) : आपकी आयु न्यूनतम 23 वर्ष होनी चाहिए और 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आय: (Required Income For Card )
- वेतनभोगी के लिए (Salaried): आपका मासिक शुद्ध वेतन 20K (NTH) होना चाहिए।
- सेल्फ एम्प्लॉयड के लिए (For Self Employed) : आपकी अंतिम आईटीआर आय न्यूनतम 3.60 लाख होनी चाहिए।
- CIBIL: आपके पास मौजूदा क्रेडिट कार्ड या ऋण इतिहास (न्यूनतम 180 दिन पुराना) होना चाहिए |अगर नहीं है तो भी अप्लाई कर सकते है ।
- प्रोफेशन (Profession) : आपको पेशेवर या स्वरोजगार (Self Employed) से जुड़े काम करने चाहिए।
- निवास (Residence) : आपको भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्न कागजो का होना जरुरी है : (Required Documents For Apply ICICI Bank Credit Card)
1- फोटो (Photo)
2-पैन कार्ड (Pan Card)
3-सैलरी स्लिप (Monthly Salary Slip)
4-सैलरी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ( Salary Account Statement )
5-वर्तमान का निवास प्रमाण ( Residence Address Proof)
और अगर आप खुद का कोई व्यापार करते है तो आपके पास आयकर प्रमाण पत्र का होना जरुरी है ।
दोस्तों वैसे तो इस कार्ड का सालाना का चार्ज या फीस 199/- रुपए की होती है किन्तु अगर आप इसे ऑनलाइन अप्लाई करते है तो आपको कोई फीस नहीं देनी होगी ।
कार्ड अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन लिंक : यहाँ आवेदन करे |
मेरे व्यक्तिगत विचार में, ICICI प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड शुरुआती लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है और यदि आप प्लैटिनम ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आप इसे मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।
यह कार्ड आपको एक प्री-पेड सुविधा भी देता है, जो आपके कार्ड के प्रबंधन और आपके अगले उपयोग के लिए सुरक्षित रखने में आपकी मदद करता है।
ये भी पढ़े :