आईसीआईसीआई बैंक का अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Amazon Pay Credit Card)
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का अमेज़न इंडिया (Amazon India) के साथ मिल कर ग्राहकों के लिए लांच स्पेशल शॉपिंग क्रेडिट कार्ड (Shopping Credit Card) है । जो आपको अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर शॉपिंग करने पर 5% का अतिरिक्त कैश बैक देता है । ये क्रेडिट कार्ड आपके सभी खर्चो पर आपको कुछ न कुछ बचत जरूर करवाता है।
कार्ड के फीचर और फायदे ( Amazon Pay Card Features & Benefits)
- अगर आप अमेज़न के प्राइम मेंबर (Amazon Prime Member) है तो आपको 5% का अतिरिक्त कैशबैक मिलता है ।
- और जो लोग अमेज़ॉन प्राइम मेंबर नहीं है उन्हें 3% का अतिरिक्त कैशबैक मिलता है ।
- साथ ही अगर आप अमेज़न पे के जरिये अगर कोई पेमेंट करते है तो आपको 100 से अधिक सम्बंधित विक्रेताओं द्वारा 2% का अतिरिक्त कैश बैक भी मिलता है ।
- इसके अलावा भी आपकी सभी बाकी खरीद पर आप 1% का फायदा ले सकते है ।
- कार्ड के जरिये आप देश मे 2000 से अधिक रेस्टोरेंट्स मे खाने के बिल पर भी 20% तक का फायदा ले सकते है ।
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम से पेट्रोल या डीजल लेने पर भी आपको 1% अतिरिक्त सरचार्ज नहीं देना होगा ।
आईसीआईसीआई बैंक के इस कार्ड की कोई भी सालाना फीस नहीं है । तो कार्ड उपभोक्ता को केवल अपना खर्च किया हुआ पैसा ही बैंक को तय समय पर वापस करना होगा ।
क्रेडिट कार्ड मे सुरक्षा के लिए चिप और पिन की सुविधा भी है जिससे आपके अलावा कोई और इसे आपकी अनुमति के बिना उपयोग न कर सके ।
कार्ड बिल पेमेंट के लिए बैंक से आपको कुल 48 दिनों का समय मिलता है जिसमे आपके बिल के 30 दिनों के अलावा 18 दिन का समय अतिरिक्त दिया जाता है । अगर आप तय समय मे बिल पे नहीं कर पते है तो इसके पश्चात् 3.40 % का अतिरिक्त ब्याज देना पड़ता है ।
ये भी पढ़े :
- HDFC Money बैक क्रेडिट कार्ड |
- ख़राब क्रेडिट स्कोर को कैसे सुधारें ?
- 11 Credit Card For Beginners ।
- कम सैलरी वाले क्रेडिट कार्ड जो आप अप्लाई कर सकते है ।
कैसे करे क्रेडिट कार्ड आवेदन :(How To Apply ICICI Bank Amazon Pay Credit Card?)
अभी बैंक ये क्रेडिट कार्ड केवल अपने उपभोक्ता चुनाव (Selected Customer By Banking Profile) के आधार पर ही दे रहा है । परन्तु आईसीआईसीआई बैंक के शुरुआती कार्ड प्लैटिनम चिप के लिए भी आपकी मासिक आमदनी कम से कम 20000/- रुपए होनी चाहिए ।
अगर आपका भी आईसीआईसीआई बैंक मे कोई सेविंग अकाउंट (ICICI Savings Account) है तो आप भी अपने अकाउंट के जरिये अप्लाई कर सकते है । अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको निम्न: बातों का ध्यान रखना होगा:
- आपको भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए ।
- आपकी उम्र कम से कम 23 वर्ष होनी चाहिए ।
- आपको कामकाजी होना चाहिए मतलब या तो आप किसी भी जगह नौकरी करते हो या फिर आपका खुद का कोई व्यवसाय होना चाहिए ।
- निश्चित: मासिक इनकम के साथ साथ आपके पास उससे जुड़े कागज भी होने आवश्यक है ।
- जरुरी कागजात मे पैन कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक कॉपी, और फोटो होना चाहिए ।
- अगर आपका बैंक अकाउंट उसी बैंक मे है जिसमे आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो ये आपके लिए काफी सुविधाजनक होता है । और आपके आवेदन के पास होने का प्रतिशत बढ़ जाता है ।
दोस्तों ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे हिंदी यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते है । जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।