एच् डी फ सी बैंक (HDFC Bank) भारत के शीर्ष 3 निजी बैंकों मे से एक है । और सभी ग्राहकों के लिए बैंक मे उनकी जरूरतों के हिसाब बहुत सी सर्विसेज (Savings Account, Loan, Investment, Insurance, etc) भी है ।
क्रेडिट कार्ड (HDFC Credit Cards) भी उन्ही सर्विसेज मे से एक है । अगर आप भी एच् डी फ सी बैंक मे क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन देना चाहते है तो बैंक मे काफी कार्ड ऑप्शन मौजूद है ।
लेकिन अपना पहला क्रेडिट कार्ड देख रहे लोगों के लिए एच् डी फ सी बैंक का मनी बैक क्रेडिट कार्ड (HDFC Money Back Credit Card) एक उपयुक्त चुनाव हो सकता है ।
एच डी फ सी बैंक का मनी बैक क्रेडिट कार्ड (HDFC Money Back Credit Card)
एच डी फ सी बैंक का मनी बैक क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank MoneyBack Credit Card) एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड है । ये कार्ड मुख्यः तौर उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद है जो एक बहुउदेशीय क्रेडिट कार्ड देख रहे है । प्राइवेट बैंक का कार्ड होने के कारण आपको कई वेबसाइट भी इस कार्ड पर अतिरिक्त फायदा देती है ।
अमेज़न (Amazon) एवं फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसी वेबसाइट आपको ब्याज मुक्त इ ऍम आई (Interest Free EMI) का ऑप्शन भी देती है साथ ही आपको इस कार्ड से पेमेंट करने पर 5% से 10% तक का अतिरिक्त लाभ भी मिलता है ।
HDFC Money बैक क्रेडिट कार्ड आपको कैश बैक ऑफर भी देता है । इस कार्ड मैं आपको 150/- रूपए खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते है एक रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 20 पैसे की होती है । एच डी फ सी मनी बैक क्रेडिट कार्ड के पॉइंट्स से आप कार्ड के बिल भी पे कर सकते है ।
HDFC मनी बैक क्रेडिट कार्ड मैं आपको सभी पेट्रोल पंप पर फ्यूल सरचार्ज नहीं लगता है । वर्तमान मे ये 1% है और हर महीने आप 250 रूपए तक का फायदा ले सकते है ।
कार्ड मे आपको 50 दिनों का ब्याज मुक्त समय मिलता है । जिसमे 30 दिन के बिल समय के अलावा 20 दिनों का अतिरिक्त समय मिलता है जिसे ग्रेस पीरिएड कहा जाता है ।
और ग्रेस पीरिएड का अंतिम दिन ही बिल पे करने का भी अंतिम दिन (Bill Due Date) होता है जिसके बाद आपको ब्याज (Interest) और पेनल्टी (Penalty) दोनों भरने पड़ते है ।
HDFC मनी बैक एक चिप कार्ड है जो आपके सभी लेनदेन को काफी सुविधाजनक और सुरक्षित बनाता है ।
ये भी पढ़े : आईसीआईसीआई बैंक का प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड । जाने क्या है फीचर्स
एच् डी फ सी बैंक मनी बैक क्रेडिट कार्ड के इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपकी मासिक आमदनी (Monthly Income) प्रति माह कम से कम 15000/- रुपए होनी चाहिए ।
HDFC मनी बैक क्रेडिट कार्ड किसे लेना चाहिए । ( Whom should Apply HDFC Money Back Credit Card?)
अगर आप अपना पहला क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर रहे है और एक बहुउद्देशीय क्रेडिट कार्ड (Multipurpose Credit Card) लेना चाहते है । जो आपको लगभग सभी फीचर एक ही कार्ड मे दे सके तो ये कार्ड आपके लिए एक बेहतरीन चुनाव हो सकता है ।
मनी बैक कार्ड की साल की फीस 500/- रूपए के है और अगर आप कार्ड लेने के बाद पहले 90 दिनों मे कार्ड से अगर मात्र 10,000/- रुपए की खरीददारी कर लेते है तो आपको कार्ड की कोई फीस (Annual Fees) नहीं देनी होती है ।
ये भी पढ़े : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड । जाने क्या है फीचर्स
कैसे करे क्रेडिट कार्ड आवेदन (How To Apply HDFC Credit Card Online?)
HDFC मनी बैक क्रेडिट कार्ड आप ऑनलाइन या बैंक जा कर भी अप्लाई कर सकते है । ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए HDFC बैंक की वेबसाइट पर जा कर क्रेडिट कार्ड ऑप्शन सेलेक्ट करे और HDFC मनी बैक के लिंक पर क्लिक करे ।
दिए गए फॉर्म मे अपनी सभी जानकारी भरकर भेज दे आपको बैंक से आपके कागज लेने के लिए कर्मचारी का फ़ोन कॉल आ जायेगा ।
दोस्तों इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी मासिक आमदनी कम से कम 15000/- रुपए होनी चाहिए । अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको निम्न: बातों का ध्यान रखना होगा:
1. आपको भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए ।
2. आपकी उम्र कम से कम २१ वर्ष होनी चाहिए ।
3. आपको कामकाजी होना चाहिए मतलब या तो आप किसी भी जगह नौकरी करते हो या फिर आपका खुद का कोई व्यवसाय होना चाहिए ।
4 निश्चित: मासिक इनकम के साथ साथ आपके पास उससे जुड़े कागज भी होने आवश्यक है ।
5. जरुरी कागजात मे पैन कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक कॉपी, और फोटो होना चाहिए ।
ये भी पढ़े : ख़राब क्रेडिट स्कोर को कैसे सुधारें?
दोस्तों ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे हिंदी यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते है । जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
आपके द्वारा दी गई जानकारी के लिए धन्यवाद। जाने पारिवारिक लाभ योजना की सारी जानकारी Parivar pehchan patra बस एक क्लिक पे।