दोस्तों कई बार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने पर सब कुछ ठीक होते हुए हमे क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता है। क्या आप जानते है की बैंक कोई क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन (Credit card application) स्वीकार करने या न करने से पहले कई बातों पर ध्यान देता है। बैंक देखता है कि वह व्यक्ति जिसे वो क्रेडिट कार्ड दे रहा है वो उसके लायक है भी या नहीं। पर बैंक ये सब कैसे चेक करता है । (Credit card rejection reason you should know)
इस आर्टिकल में हम उन 5 कारणों के बारे में बता रहे हैं जिनके कारण ज्यादातर क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है। अगर आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने जा रहे है तो एक बार इन पॉइंट्स (Credit Card Rejection Reason) पर ध्यान जरूर दे।
किन 5 कारणों से रिजेक्ट हो सकती है आपकी क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन (Credit Card Application Rejection Reasons)
आपका क्रेडिट स्कोर (Your Credit Score)
ज्यादातर क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन के रिजेक्ट (Credit Card Application Rejection Reason) होने का कारण अप्लाई करने वाले का ख़राब क्रेडिट स्कोर (Low Credit Score) होता है।
अगर अपने पहले कभी लोन (Loan) या क्रेडिट कार्ड (Credit card) लिया है और पहले लिए गए कार्ड या लोन मे किसी तरह का कोई डिफ़ॉल्ट (Default) किया है तो बैंक आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब (Credit score decrease ) कर देते है।
लगातार अपनी ईएमआई देर से अदा करने पर भी आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब (Bad Credit Score) हो जाता है।
ये भी पढ़ें – ख़राब क्रेडिट स्कोर को सही कैसे करे?
कम सैलरी होना (Low Salary / ITR)
सभी बैंको मे अलग अलग क्रेडिट कार्ड के लिए इनकम (Income) जरुरत भी अलग अलग ही होती है क्योंकि किसी भी व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड जारी करने से पहले बैंक उसकी रीपेमेंट कैपेसिटी (Repayment Capacity) को देखते हैं।
इसके लिए बैंक अप्लाई करने वाले व्यक्ति की आयकर फार्म (Income Tax Return) (अगर अपना व्यवसाय है ),और नौकरी पेशा लोगों से फॉर्म 16 या सैलरी स्लिप (Form 16 or Salary Slip) की मांग करते हैं।
यदि किसी भी व्यक्ति की मासिक या सालाना आमदनी (Annual Income) बैंक द्वारा तय दायरे में नहीं आती, तो उस व्यक्ति की एप्लिकेशन रिजेक्ट हो जाता है।
ये भी पढ़ें – कम सैलरी पर मिलने वाले क्रेडिट कार्ड।
ज्यादा लिमिट के कारण (Maximum Credit Limit)
जयादातर लोग ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट लिमिट (High Credit Limit) पाना चाहते है लेकिन कई बार ज्यादा लिमिट लेने के चक्कर में भी आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है।
इसीलिए नए कार्ड का आवेदन देने से पहले अपने पहले कार्ड से एक अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री (Good Credit History) बनाएं। इससे बाद आप आसानी से प्रीमियम कार्ड (Premium Credit Card) लेने के काबिल बन जाएंगे।
पहली बार क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते समय शुरुआत एक बेसिक (Beginner) बिना फीस और कम लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड से करे। सभी बैंक इस तरह के क्रेडिट कार्ड ऑफर करते है।
बैंक इस तरह के कार्ड को नो फ्रिल्स क्रेडिट कार्ड (No frills Credit Cards) कहते हैं। और यह एक कम खर्च लिमिट (Low Credit limit) वाला क्रेडिट कार्ड होता है।
लोग अक्सर शुरुआत में ही ज्यादा लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड के चक्कर में पड़ जाते है आप ऐसा न करे।
ये भी पढ़ें – बजाज ईऍमआई नेटवर्क कार्ड।
बार – बार अप्लाई न करें (Don’t Apply Multiple Credit Cards At Once)
अक्सर लोग क्रेडिट कार्ड को लेकर दीवानगी सी प्रदर्शित करने लगते है और अलग अलग बैंकों मे क्रेडिट कार्ड के लिए लगातार अप्लाई करना शुरू कर देते है।
क्योंकि क्रेडिट कार्ड देने वाले सभी बैंक या नॉन‑बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन (NBFC) आपकी किसी भी एप्लीकेशन को मंजूर करने से पहले आपकी पूरी क्रेडिट हिस्ट्री (Credit History) चेक करते हैं।
और ऐसे में अगर आपके द्वारा लगातार कई बैंकों में और कई कार्ड (Multiple Card Application) के लिए अप्लाई कर रखा है तो भी आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है।
कई बार लोग एक ही बैंक मे बिना रिजेक्शन कारण जाने ही दुबारा अप्लाई कर देते है जिससे उनकी एप्लीकेशन डुप्लीकेट (Duplicate Card Application) होने पर रिजेक्ट कर दी जाती है।
ये भी पढ़ें – SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड रिव्यु।
नेगेटिव प्रोफाइल या एरिया ब्लैकलिस्ट होना (Negative Profile / Area )
क्रेडिट कार्ड या लोन देने वाले सभी बैंको या नॉन‑बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन (NBFC) ने अपने कुछ पात्रता नियम बनाये होते है। और क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने वाले की एप्लीकेशन इन् नियमो के अनुसार ही होनी चाहिए।
कई बार इन् नियमो मे कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सिलेक्टेड प्रोफाइल, कंपनी, या एरिया भी सम्मिलित होते है। इनमे से किसी के भी न मिलने पर आपकी क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी जाती है।
(Some important credit card rejection reason you need to take care of)
ये भी पढ़ें – अगर पहली बार अप्लाई कर रहे है तो ये है बेहतरीन क्रेडिट कार्ड |
बार बार नौकरी बदलने पर ( Frequently Job Change)
अगर आप अपनी नौकरी जल्दी जल्दी बदलते हैं तो ये भी आपके क्रेडिट कार्ड आवेदन (Credit card Application) के लिए सही नहीं है। क्योंकि बार-बार नौकरी बदलने को अस्थिर करियर का संकेत माना जाता है।
ऐसे मे लगातार इनकम के न होने पर ऐसे व्यक्तियों को क्रेडिट कार्ड देना थोड़ा रिस्की माना जाता है। इससे आपको लोन क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावना कम हो जाती है। इसीलिए अक्सर बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते समय 2-3 महीने की सैलरी स्लिप (Salary Slips) और बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) की मांग करते है।
दोस्तों किसी भी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले कार्ड के फायदे – नुक्सान का अवलोकन कर ले और योग्यता के आधार पर ही क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करे।
क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले अगर आप ऊपर लिखी गई बातो का ध्यान रखते है तो आपके क्रेडिट कार्ड अप्रूवल के मौक़े (Credit card Approval Chances) बढ़ सकते है।
हमेशा याद रखे के क्रेडिट कार्ड आपको बैंक द्वारा दिया गया क़र्ज़ (Debt) है जो आपको एक समय बाद वापस चुकाना होता है अत: सोच समझ कर ही क्रेडिट कार्ड का उपयोग करे।