2024 मे भी ब्लॉगिंग (Blogging) काफी पॉपुलर हैं और अधिकांश ब्लॉग पढ़ने वाले लोगों के मन मे ये ख्याल जरूर आता हैं के क्या वो भी अपना ब्लॉग शुरू (start s blog) कर सकते हैं?
तो इसका उत्तर हैं जी हाँ, बिलकुल शुरू कर सकते हैं । ब्लॉग शुरू करने के लिए अब आपके पास बहुत सारे आसान साधन उपलब्ध हैं । [ You can start a blog and make money online.]
दोस्तों अगर आप भी कोई ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं (want to start a blog) और तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं मैँ इस पोस्ट मे ब्लॉग शुरू करने से जुडी हुई सारी जानकारियाँ शेयर कर रहा हूँ ।
वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाये [How To Start A Blog In 2024?]
अगर आप फ्री ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो वर्डप्रेस (WordPress) एंड ब्लॉगर (Blogger) जैसे प्लेटफॉर्म ये सुविधा आपको फ्री उपलब्ध करवाते हैं । आमतौर पर ब्लॉग CMS मतलब कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम पर चलता हैं ।
और वर्डप्रेस एक प्रसिद्ध कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम हैं लगभग 70% ब्लॉग इसी पर चलते हैं । सेल्फ होस्ट ब्लॉग (Self Hosted Blog) पर आप इसे सीधे डाउनलोड करके अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं ।
वैसे तो आप ब्लॉगर और वर्डप्रेस के साथ फ्री ब्लॉग (Free Blog) भी शुरू कर सकते हैं । लेकिन अगर आप आगे चलकर अपने ब्लॉग से पैसे भी कमाना चाहते हैं तो आपके लिए सेल्फ होस्ट ब्लॉग ही सही रहेगा । [Choose self hosted blog if wants to make money]
खुद का ब्लॉग शुरू करने के लिए आप बजट होस्टिंग कंपनी Hostinger Hosting* का भी चुनाव कर सकते हैं । और अगर आप यहाँ मेरे दिए हुए लिंक का उपयोग करते हैं तो आपको 60% तक डिस्काउंट के साथ लगभग 1200/- रूपये का डोमेन भी फ्री पा सकते हैं । और इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना होगा ।
ब्लॉग शुरू करने से पहले [Before Starting A Blog]
ब्लॉग शुरू करने से पहले आपको यह तय करना होगा के आप किस विषय (Topic) पर ब्लॉग (Blog) लिखना चाहते हैं । ये आपका कोई पसंदीदा विषय हो सकता हैं या फिर आपकी कोई हॉबी हो सकती हैं ।
आप प्रोडक्ट रिव्यु, ट्रैवल, टेक्नोलॉजी, मोटर व्हीकल, फोटोग्राफी, एजुकेशन, नौकरी, व्यापार, पोलिटिकल, न्यूज़ आदि किसी भी विषय पर जानकारियाँ शेयर करने के लिए ब्लॉग शुरू कर सकते हैं ।
सबसे पहले आपको अपना विषय चुनने के बाद डोमेन (Domain) चुनना होता हैं । आपका डोमेन इंटरनेट पर आपके ब्लॉग का पता होता हैं जैसे मेरे इस ब्लॉग का डोमेन Financeguruji.In हैं । यहाँ डोमेन चुनते वक़्त आपको ध्यान रखना होगा के ये आसान और छोटा होना चाहिए ।
साथ इस कोशिश करे के अगर जरुरत नहीं हैं तो डोमेन मे कोई अनावश्यक नंबर (1,2,3,) या चिन्ह (-, #,@) नहीं होना चाहिए । जिससे ये लोगों को आसानी से याद हो जाये और सर्च इंजन जैसे गूगल (Google) आदि पर इसे रैंक (SEO Ranking) करना भी आसान हो
डोमेन यूआरएल (Domain URL) आपके ब्लॉग को पहचान दिलाने मे बहुत अहम होता हैं । जैसे अगर आपका डोमेन www.yourname.com हैं तो ये www.231myname.com या www.my-name.com से ज्यादा बेहतर परफ़ॉर्म करेगा ।
बेहतर वेब होस्टिंग चुने [Select Best Best Hosting For Blog]
सही वेब-होस्टिंग (Good Webhosting) का चुनाव आपके ब्लॉग की परफॉर्मेन्स को बहुत हद तक निर्धारित करता हैं । वैसे तो आप अपना ब्लॉग बिना किसी इन्वेस्टमेंट के फ्री सर्विस जैसे WordPress.com, Blogger.com, Weebly.com के साथ भी शुरू कर सकते हैं ।
परन्तु यहाँ आपका ब्लॉग सुरक्षित नहीं माना जा सकता हैं क्योंकि यहाँ आप इन होस्टिंग देने वाली साइट्स के अधिकारों मे बंध कर अपना ब्लॉग लिख रहे हैं और हो सकता हैं के कुछ समय बाद जब आपका ब्लॉग एक अच्छी पहचान बना ले ।
तो वेबसाइट मे होने वाले किसी भी बदलाव के लिए इसे कभी भी बंद किया जा सकता हैं ।
और आमतौर पर जो भी विज्ञापनदाता किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर अपनी एडवर्टिसमेंट (Advertisement) देना चाहता हैं वो ऐसे ब्लॉग या वेबसाइट को जल्दी मान्यता नहीं देता हैं।
अगर आप आगे चलकर अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं (Make Money Blogging) तो आपके लिए सही रहता हैं के आप शुरुआत से ही अपना खुद का ब्लॉग बनाये जिससे भविष्य मे आप किसी भी तरह की परेशानी से बच सके।
[Make Money Online With These Websites]
साथ ही खुद के ब्लॉग को गूगल पर रैंक (Google SERP Ranking) करना और उसमे कोई भी बदलाव करना भी आसान होता हैं ।
ज्यादा फायदे के लिए आपके ब्लॉग पर लोगों का आना भी बहुत ज्यादा जरुरी हैं । और इसी लिए यहाँ ये भी जरुरी हो जाता हैं के आपकी होस्टिंग कंपनी भी आपके ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक को मैनेज कर सके और जरुरत पड़ने पर आपकी सभी प्रकार से मदद भी कर सके ।
तो अगर आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog ) के लिए एक सस्ती और सुरक्षित वेब-होस्टिंग (affordable & secure web hosting) कंपनी चुनना चाहते हैं तो ब्लूहोस्ट (Bluehost) का चुनाव आपके लिए बेहतर रहेगा ।
ब्लूहोस्ट (Bluehost*) दुनिया की 10 बेहतरीन होस्टिंग कंपनियों मे से एक हैं और लगभग 30 लाख डोमेन होस्ट करती हैं ।
यहाँ आप लगभग 200/- रुपए महीने मे एक बेहतरीन परफॉर्मेंस होस्टिंग सर्विस पा सकते हैं । इसके अलावा साइट ग्राउंड होस्टिंग (Site Ground Hosting*) का चुनाव भी एक अन्य विकल्प हो सकता हैं ।
मैं ये दोनों हो होस्टिंग प्लेटफॉर्म अपने अलग अलग ब्लॉग और वेबसाइट होस्ट करने के लिए उपयोग कर रहा हूँ और मुझे आज तक इससे जुडी कोई भी परेशानी नहीं हुई हैं ।
ये दोनों ही कम्पनियाँ अपनी अच्छी सर्विस के साथ तत्वरित कस्टमर रेस्पॉन्स (Instant customer response) के लिए भी जानी जाती हैं । डिस्काउंट पाने के लिए आप हमारे लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
इसके अलावा भारत मे बेहतरीन सर्विस के साथ बजट मे होस्टिंग के लिए आप Hostinger* का भी चुनाव कर सकते है |
ब्लॉग के लिए ब्लूहोस्ट चुनने का कारण [ Why Choose Bluehost For Your WordPress Blog ]
1. सस्ती और बेहतर वर्डप्रेस वेब होस्टिंग सर्विस ।
2. मुफ्त डोमेन आपके ब्लॉग के लिए ।
3. 24X7 कस्टमर सपोर्ट किसी भी टेक्निकल सहायता के लिए ।
4. एक क्लिक के साथ वर्डप्रेस इंस्टालेशन की सुविधा ।
5. आसान एवं उपयोगी सिस्टम ।
6. सुरक्षित एवं प्रोफेशनल सुविधाएँ ।
7. 30 दिनों की मनी बैक गारंटी ।
इसके अलावा भी बाकि हज़ारों वेबसाइट और ब्लॉग को सफलतापूर्वक चलता हुआ देख कर आपको और भी बहुत से कारण मिल जायेंगे ब्लूहोस्ट के साथ अपना ब्लॉग शुरू करने के ।
ब्लॉग की शुरुआत कैसे करे [How To Start A Blog?]
सबसे पहले आप ब्लूहोस्ट लिंक* पर क्लिक करके ब्लूहोस्ट की वेबसाइट पर चले जाये । वहां आप साधारण होस्टिंग प्लान या स्पेशल होस्टिंग प्लान मे से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं । लेकिन अगर आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग शुरू कर रहे हैं तो वर्डप्रेस होस्टिंग (WordPress Hosting) का ही चुनाव करे ।
ब्लूहोस्ट पर आपको साधारणतया ३ प्लान मिलेंगे आप इनमें से किसी भी प्लान का चुनाव कर सकते हैं ।
(Choose India option in right side upper corner of the website )
1. शुरुआती बेसिक प्लान आप मात्र ₹199.00/* प्रति माह मे ले सकते हैं जबकि आमतौर पर ये ₹499.00/ मे मिलता हैं ।
2. दूसरा प्लस प्लान आप मात्र ₹299.00/* प्रति माह मे ले सकते हैं जबकि आमतौर पर ये ₹679.00/ मे मिलता हैं ।
3. तीसरा चॉइस प्लान आप मात्र ₹299.00/* प्रति माह मे ले सकते हैं जबकि आमतौर पर ये ₹919.00/ मे मिलता हैं ।
यहाँ इनमें से कोई भी होस्टिंग प्लान चुनने पर आपको डोमेन मुफ्त मिलेगा जबकि दूसरे और तीसरे प्लान मे आप और भी कुछ सर्विस फ्री पा सकते हैं ।
वैसे तो ३ साल के लिए एकसाथ खरीदे गए प्लान पर आपको अच्छी-खासी बचत हो जाती हैं किन्तु अगर आपको लगता हैं के आप पहले सीख कर बाद मे आगे के लिए सोचेंगे तो आप मात्र एक साल वाला प्लान ही चुने ।
डोमेन और होस्टिंग खरीदे [Buy Domain And Hosting ]
अब आपको वेबसाइट पर अपना डोमेन चुनने के लिए अपना पहले से खरीदा गया डोमेन लिखने के लिए ऑप्शन आएगा । आप नये डोमेन के साथ शुरू करना चाहते हैं तो अपनी पसंद का डोमेन लिख कर आगे बढे ।
अथवा आप बिना डोमेन लिखे भी आगे बढ़ सकते हैं । यहाँ आप होस्टिंग खरीद कर बाद मे अपनी पसंद का डोमेन उपयोग कर सकते हैं पर यहाँ पर यही सही रहता हैं के आप पहले ही कोई नाम सोच कर ढूंढ ले ताकि बाद मे कोई परेशानी न हो और आप सीधे शुरुआत कर सके ।
अब अपनी सभी जानकारी क्रम अनुसार भर दे ध्यान रखे के के यहाँ दी हुई मेल आईडी और कांटेक्ट डिटेल्स सही हों क्योंकि आपके अकाउंट की सभी जानकारी आपको यहीं भेजी जाएगी ।
यहाँ आपको नीचे की तरफ आपके प्लान की डिटेल भी मिलेंगी इसके अलावा कुछ और अतिरिक्त सर्विस ऑप्शन भी यहाँ दिए होते हैं अगर आप इनमें से कोई सर्विस नहीं लेना चाहते हैं तो ध्यान रखे के इनमें से किसी भी बॉक्स को टिक न करे ।
अब आखिर मे दिए गए टर्म के बॉक्स को क्लिक करके आगे बढे ।
यहाँ आपको पेमेंट ऑप्शन मिलेंगे । मतलब अब आप फाइनल पेज पर हैं जहाँ आप अपनी सुविधा अनुसार पेमेंट कर सकते हैं अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं तो कार्ड पेमेंट के जरिये पे कर सकते हैं ।
इसके अलावा भी यहाँ आपको नेट बैंकिंग , वॉलेट पेमेंट , और UPI पेमेंट ऑप्शन भी मिलते हैं । यहाँ आपको अपना अकाउंट पासवर्ड भी बनाना पड़ेगा जिससे आप बाद मे अपने अकाउंट को लॉगिन कर सके ।
होस्टिंग और डोमेन खरीदने के बाद अब आपको अपने अकाउंट का DNS सर्वर डिटेल अपडेट करना होगा और इसकी डिटेल्स आपको ईमेल के जरिये एवं आपके अकाउंट मे लॉगिन करने पर भी मिल जाएँगी । किन्तु ये आपको तभी करना पड़ता हैं जब अपने होस्टिंग और डोमेन एकसाथ लिया हैं ।
वर्डप्रेस कैसे डाउनलोड करे ? [How To Download WordPress To Your Blog?]
अपना अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको वहां आपके ब्लॉग का नाम चुनने के लिए ऑप्शन आएगा जहाँ आप अपने ब्लॉग का मूलनाम (Blog Heading) और सब हेडिंग (Sub heading) लिख सकते हैं (जैसे मेरे ब्लॉग पर आपको फाइनेंस गुरूजी – हेल्पिंग यू टू मेक स्मार्ट फाइनेंसियल चॉइसेस दिखाई देगा) अब आपको आगे वर्डप्रेस इनस्टॉल पर क्लिक करना होगा और आपका वर्डप्रेस आपके डोमेन पर इनस्टॉल हो जायेगा ।
वर्डप्रेस पर शुरुआत [ Starting On WordPress]
वर्डप्रेस पर अपने ब्लॉग को शुरू करने (Start a blog on WordPress) से पहले आपको यहाँ कुछ जरुरी बदलाव और सॉफ्टवेयर इनस्टॉल (Software Install) करने होंगे । जिससे आपके ब्लॉग को आगे डिज़ाइन करने, लिखने, प्रमोशन करने या कोई भी बदलाव करने मे मदद मिलती हैं ।
ब्लॉग थीम [Blog Theme’s]
वर्डप्रेस इनस्टॉल (WordPress Install) करने पर आपको डिफ़ॉल्ट थीम मिलती हैं जो वर्डप्रेस की तरफ से फ्री मिलती हैं इसके अतिरिक्त भी आपको यहाँ सैकड़ों थीम मिलती हैं जहाँ से आप कोई भी थीम चुन सकते हैं ।
लेकिन इन फ्री थीम मे आपको बहुत जगह अपनी मर्जी के मुताबिक बदलाव का ऑप्शन नहीं मिलता हैं तो आप प्रोफेशनल थीम (Professional blog themes) भी खरीद सकते हैं । यहाँ मे आप StudioPress, या MyThemeShop से भी थीम चुन सकते हैं ।
प्लगिन जोड़े [Add Plugin To Your Blog]
वर्डप्रेस (WordPress) की सबसे बेहतरीन चीज इसके प्लगिन (Plugin) हैं जो इसे उपयोग के लिए सुविधाजनक और दूसरों से बेहतर बनाते हैं इसके बाद आपको कुछ जरुरी प्लगिन भी इनस्टॉल करने होंगे |
ये प्लगिन (plugin) आपकी ब्लॉग मे बिना किसी टेक्निकल जानकारी के भी आपको जरुरी बदलाव करने मे भी सहायता प्रदान करते हैं ।
Social Media अपडेट करना, ईमेल इकट्ठे करना, एफिलिएट लिंक मैनेज (Manage Affiliate Links) करना, आदि काम आप इनके जरिये आसानी से कर सकते हैं । दिए गए चित्र के अनुसार आप जरुरी प्लगिन इनस्टॉल कर सकते हैं ।
प्लगिन क्यों होते हैं जरुरी [Why Plugin Is Required For WordPress Blog?]
- ये आपके ब्लॉग को सुरक्षित बनाते हैं । (Plugin keep your blog secure)
- सर्च इंजन जैसे गूगल के जरूरतों के अनुसार आपके ब्लॉग को व्यवस्थित करना । (Optimize blog according to search engines)
- स्पैम कमैंट्स या किसी और को बिना अनुमति के आपके ब्लॉग पर लॉगिन करने से रोकना । (Help you to stop spam comment and login)
- किसी भी परिस्थिति से बचने के लिए आपके ब्लॉग का बैकअप रखना । ( Plugin’s help you to keep your blog backup)
- आपके ब्लॉग की परफॉर्मन्स को बेहतर बनाए रखना । ( Improve your blog performance)
कुछ बेहतरीन प्लगिन जो आपके ब्लॉग के लिए जरुरी हैं । [Few Important Plugins For Your WordPress Blog]
जिसमे बेहतर SEO के लिए आप Yoast SEO प्लगिन को चुने ।
सेक्युर्टी के लिए Wordfence Security – Firewall & Malware Scan |
स्पैम से बचाव के लिए Aksmit Anti Spam |
कांटेक्ट फॉर्म के लिए Contact Form 7 |
सोशल मीडिया शेयर के लिए Social Media Sharing |
ईमेल सब्सक्रिप्शन के लिए MailChimp |
ब्लॉग ग्रोथ की सम्पूर्ण जानकारी के लिए Google Analytics Dashboard For WP (GADWP) |
लिंक मे किसी भी बदलाव के लिए Redirection |
एक्स्ट्रा कैश को हटाने के लिए W3 Total Chache |
वर्डप्रेस ब्लॉग सेटअप (WordPress Blog Setup) करने के बाद इसमें आपको अपनी कुछ जानकारी भी देनी होती हैं जिसके लिए आपको साइडबार मे दिए गए सेटिंग ऑप्शन मे जा कर वहां इन्हें भरना होगा ।
यहाँ जनरल जानकारी मे आपको अपना नाम, ईमेल, समय, ब्लॉग यूआरएल, अपने सोशल मीडिया लिंक, भाषा, देश, आदि कई जानकारियाँ अपडेट करनी होती हैं ।
ब्लॉग के लिए जरुरी पेज लिखना [ Write Important Page For Your Blog]
ब्लॉग पर आपके बारे मे बताने के लिए आपको अबाउट पेज (About Page On Blog) (जो आपके या आपके ब्लॉग के बारे मे बताता हैं ) कांटेक्ट पेज(Contact Page), पालिसी पेज (Policy & Disclaimer) आदि को भी लिखना पड़ता हैं जिससे सर्च इंजन (Search Engine) और लोग (Visiters) दोनों ही आपके ब्लॉग से जुडी जानकारी पढ़ सके ।
जहाँ अबाउट (About) पेज आपके ब्लॉग के कारण को लोगों के सामने रखता हैं साथ ही आप यहाँ अन्य जरुरी जानकारी जैसे आपके सोशल मीडिया लिंक, ईमेल आदि भी शेयर कर सकते हैं ।
आगे चलकर गूगल Adsense या अन्य किसी Affiliate प्रोग्राम के लिए अप्लाई करते समय वो इन पेजों पर दी गई जानकारियों को भी बहुत महत्व देते हैं।
पहली पोस्ट लिखना [ Write Your First Blog Post]
किसी भी ब्लॉग की शुरुआत के बाद आपकी पहली पोस्ट (First Blog Post) आपके लिए बहुत मायने रखती हैं । क्योंकि सही मायनों मे यही आपके ब्लॉग का वो पहला कदम हैं जो इस लोगों के बीच पहुँचता हैं ।
बिना किसी कंटेंट या पोस्ट के सर्च इंजन जैसे गूगल (Google), याहू (Yahoo), बिंग (Bing) आदि आपके ब्लॉग को कोई महत्व नहीं देते हैं और लोग भी ऐसे किसी ब्लॉग को देखना नहीं चाहेंगे जिस पर उनके काम के लायक कोई जानकारी ही उपलब्ध न हो ।
अपनी पहली पोस्ट लिखने के लिए आप साइडबार मे ही दिए गए एड न्यू पोस्ट ऑप्शन (Add New Post) पर क्लिक करे और अपनी पहली पोस्ट लिखे । यहाँ आपको सबसे पहले पोस्ट की हैडलाइन लिखनी होगी । और बॉडी ऑप्शन मे आप अपनी पोस्ट कंटेंट लिख सकते हैं ।
पोस्ट लिखते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जैसे पोस्ट मे इमेज, लिंक, सब हेडिंग, आदि सही रूप से सम्मलित होने चाहिए ।
ताकि पढ़ने वालों को पूर्ण रूप से जानकारी मिल सके और सर्च इंजन भी इनके जरिये आपकी पोस्ट को समझ सके । और विज़िटर के प्रश्न के अनुसार आपके ब्लॉग को प्रस्तुत कर सके ।
ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर आए और ब्लॉग को इनकम के लिए तैयार करे । [ How To get Traffic To Your Blog and Make Money?]
दोस्तों अब आपका ब्लॉग अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हो चुका हैं तो आप इस पर लगातार नई पोस्ट अपडेट करते रहे । अगर आप अपने ब्लॉग से एक बेहतर इनकम (Income from blogging) करना चाहते हैं तो इसे टेक्निकल तौर पर भी तैयार करे ।
ब्लॉग को सभी सर्च इंजन पर सबमिट करे और गूगल वेबमास्टर अकाउंट (Google webmaster account) एवं गूगल अनालिस्टिक अकाउंट (Google analytics account) बनाये ताकि आप अपने ब्लॉग के दैनिक परफॉर्मन्स पर नज़र रख सके ।
ब्लॉग पर ज्यादा मात्रा मे विज़िटर लाने के लिए आप बेहतर कीवर्ड खोजें (Search keywords for blog post) ताकि आपके ब्लॉग को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके ।
साथ ही अपनी सभी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी शेयर करे (Share your blog post on social media) और बाकि लोगों से भी ऐसा करने के लिए कहें ।
ब्लॉग के जरिये पैसे कैसे कमाए [ Make Money With A Blog]
दोस्तों अगर आप भी शुरुआत से ही अपने ब्लॉग के जरिये पैसे कमाना (Make money with blog) चाहते हैं तो आप गूगल एडसेन्स (Google Adsense) और एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) का सहारा ले सकते हैं । यहाँ आपको ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जायेंगे जिन्हें आप अपने नये ब्लॉग के जरिये भी प्रमोट कर सकते हैं ।
अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम (Amazon Affiliate Program) भी ऐसे नये ब्लॉग के लिए अच्छा चुनाव हैं । यहां आपके जरिये बिकने वाले प्रत्येक प्रोडक्ट पर आपको 2% से लेकर 9% तक का कमीशन मिलता हैं ।
क्या 2024 मे भी ब्लॉग शुरू कर सकते हैं ? [Can We Start Blogging In 2024?]
दोस्तों बीते हर साल मे ये सवाल जरूर पूछा गया हैं । किन्तु फिर भी ऐसे बहुत से नये ब्लॉगर हैं जिन्होंने अपने ब्लॉग पिछले कुछ सालो मे ही शुरू किये हैं और उनसे हर महीने हज़ारों रुपए कमा रहे हैं । [Bloggers make money with new blog]
अगर आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो आप 2024 मे भी शुरुआत कर सकते हैं यहाँ आपको केवल एक बेहतर परफॉर्म करने वाली niche या केटेगरी का चुनाव करना हैं जिस पर आप अपना ब्लॉग लिख सके । और ब्लूहोस्ट के साथ आप अपने ब्लॉग की शुरुआत कर सकते हैं ।(Start blog with Bluehost)
अब आप की बारी हैं [ Over To You :-)]
दोस्तों मैंने यहाँ अपनी तरफ से आपको ब्लॉग शुरू करने से लेकर सारी जानकारी शेयर करने की कोशिश की हैं ताकि आप अपना खुद का वर्डप्रेस ब्लॉग ( self hosted WordPress blog) शुरू कर सके ।
अब फैसला आपका हैं तो आज ही अपना डोमेन ढूंढे और ब्लॉग की शुरुआत करे ( Find a domain name and start a blog)।