दोस्तों क्रेडिट कार्ड यूज़र्स के लिए वैसे तो कई सारे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड्स (Best Credit Cards) उपलब्ध है ।
लेकिन कुछ कार्ड ऐसे भी है जो उन सभी लोगो के लिए काफी फायदेमंद होते है जो अभी अपना पहला क्रेडिट कार्ड ले रहे है।
दोस्तों क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले आपको ध्यान रखना चाहिए के कुछ क्रेडिट कार्ड केवल एक निश्चित फायदे के लिए भी बने होते है जैसे हवाई यात्रा (Air Travel), पेट्रोल (Fuel Card), ख़रीददारी (Shopping) , कैशबैक (Cashback) या रिवॉर्ड पॉइंट्स (Rewards Point) आदि ।
लेकिन अगर आप शुरुआत कर रहे है और अपना पहला कार्ड अप्लाई कर रहे है तो मैं यहाँ 11 शुरुआती क्रेडिट कार्ड्स (Credit cards for beginners) के बारे में बता रहा हूँ जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते है।
आप अपने पहले कार्ड के तौर पर इनमे से कोई भी कार्ड चुन सकते है ।
Best Credit Cards For Beginners (11 सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड)
HDFC मनी बैक क्रेडिट कार्ड (HDFC Money Back): –
ये कार्ड उन सभी के एक बेस्ट ऑप्शन है जो अपना पहला कार्ड (First credit card) अप्लाई कर रहे है । HDFC मनी बैक एक मल्टीपर्पज़ क्रेडिट कार्ड है । आप इस कार्ड को शॉपिंग, फ्यूल ,इ ऍम आई, और ट्रैवल सभी जगह उपयोग कर सकते है ।
कार्ड में इंटरेस्ट फ्री टाइम 50 दिनों का होता है । जिसके बाद आपको 3.40% का अतिरिक्त चार्ज देना होता है ।
HDFC मनी बैक कार्ड की सालाना फीस 500/- रूपये की होती है जो साल में 50 हजार तक खर्च करने पर जीरो हो जाती है ।
कार्ड अप्लाई करने के लिए आपकी महीने की तनख्वाह कम से कम 15 हज़ार होनी किये और अगर आपका सैलरी या सेविंग अकाउंट HDFC Bank में है तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
आईसीआईसीआई प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड (ICICI Platinum Chip Credit Card):-
दोस्तों आईसीआईसीआई प्लैटिनम चिप कार्ड आईसीआईसीआई बैंक का एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड है । ये कार्ड भी आपको वो सभी फीचर्स या बेनिफिट्स देता है जो आप किसी भी शुरुआती कार्ड में चाहते है ।
आप इस कार्ड को ऑनलाइन सामान खरीदने (Online shopping), इ ऍम आई के लिए (EMI) , पट्रोल भरवाने (Fuel) , मूवी टिकट खरीदने (Movies & Entertainment), या किसी अतिरिक्त पेमेंट के लिए उपयोग कर सकते है ।
कार्ड में इंटरेस्ट फ्री टाइम 48 दिनों का होता है जिसके बाद आपको 3.40% का अतरिक्त चार्ज देना होता है ।
आईसीआईसीआई प्लैटिनम चिप कार्ड की सालाना फीस 199/- रूपये की होती है किन्तु अगर आप इस कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करते है तो ये आपके लिए फ्री होता है ।
कार्ड अप्लाई करने का लिए आपकी मासिक सैलरी कम से कम 20 हजार होनी चाहिए ।
ऑनलाइन प्लैटिनम चिप अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
एसबीआई सिंपली सेव (SBI Simply Save Credit Card)
एसबीआई सिंपल सेव क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो सरकारी बैंक से बहुउद्देशीय क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं।
इस क्रेडिट कार्ड से आप किसी भी पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवा कर सरचार्ज बचा सकते है । आप दुनिया भर में 2 मिलियन से अधिक आउटलेट पर इस कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
कार्ड वार्षिक शुल्क – 499/ – (अगर आप 12 महीनों में एक लाख तक कार्ड से ख़र्चा कर देते है तो ये कार्ड फ्री हो जायेगा और आपकी फीस भी वापस मिल जाएगी । )
आरओआई – प्रति माह 3.40%
आय आवश्यक – 18K – 20K प्रति माह
SBI सिम्पली क्लिक कार्ड (SBI Simply Click)
यदि आप खरीदारी क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं तो एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड एक अच्छा विकल्प होगा। भारत में किराने और शॉपिंग माल्स पर इस कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 10 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है साथ ही साथ आप 5% से लेकर 10% कैशबैक भी पा सकते है ।
कार्ड वार्षिक शुल्क – 499/ – (अगर आप 12 महीनों में एक लाख तक कार्ड से ख़र्चा कर देते है तो ये कार्ड फ्री हो जायेगा और आपकी फीस भी वापस मिल जाएगी । )
आरओआई – प्रति माह 3.40%
आय आवश्यक – 18K – 20K प्रति माह
CITI कैश बैक (Daily Cashback)
जैसा की इस क्रेडिट कार्ड के नाम से ही प्रदर्शित है ये कार्ड आपको सभी जगह कैशबैक सुविधा देता है । अपनी प्रत्येक खरीदारी से लेकर घर के बिल भरने तक पर आपको 5% तक का कैशबैक मिलता है ।
आप अपने बिल भुगतान और दैनिक खर्चों पर 5% तक नकद लाभ उठा सकते हैं। आप सीआईटीआई बैंक कैश बैक क्रेडिट कार्ड से प्रतिवर्ष हजारों रुपये बचा सकते हैं।
कार्ड वार्षिक शुल्क – 500/ –
आरओआई – प्रति माह 3.40%
आय आवश्यक – प्रति माह 25K
CITI इंडियन ऑयल (Fuel Benefits)
यदि आप एक सर्वश्रेष्ठ ईंधन क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं जो आपके हजारों रुपये बचा सकता है तो CITI बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड आपको प्रति वर्ष 66 लीटर तक मुफ्त ईंधन प्राप्त करने में मदद कर सकता है।
कार्ड वार्षिक शुल्क – 1000/ – (अगर आप 12 महीनों में 30000/- तक कार्ड से ख़र्चा कर देते है तो ये कार्ड फ्री हो जायेगा और आपकी फीस भी वापस मिल जाएगी ।)
आरओआई – प्रति माह 3.40%
आय आवश्यक – प्रति माह 25K
CITI रिवार्ड्स कार्ड (Rewards Point)
सिटी बैंक रिवार्ड कार्ड से आप अपने हर खर्च पर रिवार्ड्स पॉइंट्स पा सकते हैं। आप किराने, सुपरमार्केट और अन्य संबद्ध दुकानों पर हर 125 / – INR खर्च के लिए 10X रिवार्ड्स पॉइंट्स कमा सकते हैं।
CITI बैंक आपको देश भर के 2000 रेस्तरां में 15% भोजन पर छूट के साथ कई अन्य रोमांचक ऑफर भी देता है।
कार्ड वार्षिक शुल्क – 1000/ – (12 महीनों में 30 हजार खर्च करने पर कार्ड फीस नहीं लगेगी।)
आरओआई – प्रति माह 3.40%
आय आवश्यक – प्रति माह 25K
HSBC प्लेटिनम कार्ड (Daily Use)
HSBC प्लैटिनम वह कार्ड है जो आपको अपनी प्लैटिनम सेवाओं के साथ कई लाभ देता है। आप मुफ्त मूवी टिकटों का लाभ उठा सकते हैं, यात्रा बुकिंग पर भी आपको 10% से 25% तक की छूट और कई अन्य लाभ भी मिलते है ।
कार्ड वार्षिक शुल्क – शून्य
आरओआई – प्रति माह 3.40%
आय आवश्यक – प्रति माह 35K
एचडीएफसी टाइम्स टाइटेनियम (Entertainment)
एचडीएफसी टाइम्स क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए है जो मनोरंजन क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं। टाइम्स कार्ड आपको मूवी टिकट, रेस्तरां, डोमिनोज और कई अन्य लाइफ स्टाइल और मनोरंजन ब्रांडों पर 25% तक की छूट देता है।
कार्ड वार्षिक शुल्क – 500/ –
आरओआई – प्रति माह 3.40%
आय आवश्यक – 20K प्रति माह
एक्सिस बैंक मायजोन कार्ड (Lifestyle)
ऐक्सिस बैंक माई ज़ोन मनोरंजन और जीवन शैली चाहने वालों के लिए कार्ड है। आप इस कार्ड से कुछ प्रीमियम विशेषाधिकारों का आनंद ले सकते हैं।
कार्ड के लाभों में आप हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग कर सकते है और मनोरंजन पर मूवी टिकट कैशबैक जैसे रोमांचक ऑफ़र शामिल हैं ।
कार्ड वार्षिक शुल्क – 500/ – (शुल्क 500 / -, प्रथम वर्ष शुल्क – शून्य, द्वितीय वर्ष के बाद – 500/ -)
आरओआई – प्रति माह 3.40%
आय आवश्यक – प्रति माह 25K
HDFC SoliTair कार्ड (First Card For Women)
एचडीएफसी बैंक सॉलिटेयर क्रेडिट कार्ड भारत में महिलाओं को समर्पित एकमात्र क्रेडिट कार्ड है।
यह कार्ड आपको हर खर्च पर, कैशबैक, ईएमआई सुविधा, कम वार्षिक शुल्क और दुनिया भर में 2 मिलियन से अधिक आउटलेट पर इस कार्ड का उपयोग करने की स्वतंत्रता के साथ अतिरिक्त रिवार्ड्स पॉइंट्स का लाभ देता है।
कार्ड वार्षिक शुल्क – 500/ –
आरओआई – प्रति माह 3.40%
आय आवश्यक – प्रति माह 15K