खरीददारी (shopping) और दूसरी सुविधाओं के लिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट (pay with credit card) करने पर मिलने वाले लाभ या कैशबैक (cashback) के कारण लोगों मे क्रेडिट कार्ड के प्रति आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है।
खासकर युवा वर्ग जो अपनी सभी जरूरतों को तुरंत पूरा करना चाहता है।
क्रेडिट कार्ड से बिल का भुगतान करने के बाद आपको बैंक से 45 से 55 दिनों का अतिरिक्त समय मिल जाता है।
साथ ही क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक (cashback), इ ऍम आई (EMI), रिवॉर्ड पॉइंट (reward point), कॅश एडवांस (cash advance), अतिरिक्त लोन (extra loan), जैसी मिलने वाली सुविधाएँ भी इसे एक ख़ास वर्ग मे लोकप्रिय बनाती है।
भारत मे वैसे तो लगभग सभी बड़े बैंक (सरकारी या गैर सरकारी ) क्रेडिट कार्ड सुविधा प्रदान करते है।
और जब बात आती है बेहतर क्रेडिट कार्ड और फायदों की तो प्राइवेट सेक्टर के बैंक ( private sector banks) इसमें आगे रहते है।
IDFC बैंक भी उन्ही मे से एक है।
पहले से ही बैंक 4 क्रेडिट कार्ड ऑप्शन अपने कस्टमर को दे रहा था मगर रेगुलर कार्ड (Regular credit card) होने के कारण वहां सभी के लिए कार्ड अप्लाई कर पाना मुमकिन नहीं था।
अभी हाल मे बैंक ने इसका हल निकलते हुए एक नया सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (secured credit card) लांच किया है जिसे फर्स्ट वाओ (First wow card) नाम दिया गया है।
IDFC बैंक फर्स्ट वाओ क्रेडिट कार्ड (IDFC WOW CREDIT CARD)
आइये जानते है IDFC बैंक फर्स्ट वाओ क्रेडिट कार्ड (IDFC First Wow Credit Card) के लाभ और पात्रता के बारे मे।
शामिल होने पर लाभ ( Joining Benefits)
कार्ड बनाने के 90 दिनों के भीतर पहली ईएमआई के लेनदेन मूल्य पर 5% कैशबैक ( जो अधिकतम 1000 रुपए तक मिलेगा)
दूसरे लाभ ( Other Benefits)
> पूरे साल लगभग 300+ मर्चेंट पर क्रेडिट कार्ड से खरीददारीऑफ़र।
> देश मे 1500+ से अधिक रेस्तरां में खाने के बिल पर 20% तक की छूट।
> देश मे 3000+ हेल्थ एंड वेलनेस आउटलेट्स ( health & wellness outlets) पर 15% तक की छूट।
> आपातकालीन 1,399 रुपए मूल्य की सड़क के किनारे की मानार्थ सहायता। ( emergency roadside assistance)
> पूरे भारत के सभी ईंधन स्टेशनों (fuel stations) पर ईंधन सरचार्ज (fuel surcharge) में 1% की छूट (200/ रुपए माह तक)
> 2,00,000* रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर ( personal accidental insurance) और 25000/- रुपए का खोया हुआ कार्ड देयता कवर ( lost card liability)
> 2,500 रुपए से ऊपर के सभी लेन-देन* को अपने मोबाइल ऐप (mobile app) से आसान और सुविधाजनक ईएमआई (easy EMI) में बदलने की सुविधा।
> बैलेंस ट्रांसफर ( balance transfer) सुविधा द्वारा अपने वाओ कार्ड ( Wow card) से अपने किसी दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान करे।
> कोई भी कार्ड फीस या चार्ज नहीं – लाइफटाइम फ्री वाओ क्रेडिट कार्ड ( life time free wow credit card) |
> अधिकतम 48 दिनों का ब्याज मुक्त समय उसके पश्चात् क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर – 0.75% से 3.5% प्रति माह (9% से 42% प्रति वर्ष)
> सभी अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए 0% विदेशी मुद्रा मार्कअप शुल्क (zero foreign currency markup charges) |
> 48 दिनों तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एटीएम से ब्याज मुक्त नकद निकासी (नकद अग्रिम शुल्क केवल ₹250 प्रति लेनदेन)
IDFC बैंक का वाओ क्रेडिट कार्ड ( IDFC wow credit card) एक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ( secured credit cad) है। मतलब ये क्रेडिट कार्ड आप सावधि जमा ( fixed deposit) के आधार पर ही ले सकते है।
किसके लिए बेहतर ऑप्शन है? (Who should apply?)
जिन भी लोगों को रेगुलर क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है। क्रेडिट स्कोर कम या ख़राब होने के वजह से सभी एप्लीकेशन लगातार रिजेक्ट हो जाती है।
अपना क्रेडिट स्कोर (credit score) और क्रेडिट प्रोफाइल (credit profile) बेहतर बनाना चाहते है। तो ये कार्ड आपके लिए एकदम बेहतर विकल्प है।
कौन अप्लाई कर सकता है ? ( Who can apply IDFC wow card?)
कोई भी आवेदक जो हिन्दुस्तान का निवासी है और उसकी आयु 18 वर्ष है इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है।
कार्ड अप्लाई करने के लिए सावधि जमा राशि (fixed deposit) कम से कम INR 5,000 होनी चाहिए |