दोस्तों अक्सर मिड्ल क्लास व्यक्ति ज्यादा मूल्य की चीजों का भुगतान एक साथ नहीं कर पाता है तो वो उन्हें ई ऍमआई पर खरीदता है।
लेकिन कई बार लोग क्रेडिट कार्ड्स (Credit Cards) या डेबिट कार्ड (Debit Card) EMI ऑफर के आभाव मे बहुत सी जरुरत की चीजे भी नहीं खरीद पाते है।
क्योंकि बैंक या अन्य फाइनेंसियल इंस्टीटूशन बहुत से प्रोफइल चेक, अच्छा क्रेडिट स्कोर (Credit Score) और अपने व्यक्तिगत मानदंडों के आधार पर ही क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पर ई ऍम आई जैसी सुविधा देते है।
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड ना होने पर या डेबिट कार्ड पर लोन ऑफर ना आने पर परेशान रहते है तो हम आपको बजाज के ई ऍम आई नेटवर्क कार्ड (EMI Network Card) के बारे मे बताने जा रहे है जहाँ आपको 4 लाख तक के क्रेडिट के साथ 24 महीनो तक का ई ऍम आई ऑप्शन भी मिलता है।
आप बजाज के इस कार्ड के जरिये देशभर के लगभग एक लाख स्टोर से ऑफलाइन खरीददारी कर सकते है। वहीँ फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेज़न (Amazon) जैसी वेबसाइट पर ऑनलाइन भी सामान खरीद सकते है।
बजाज ई ऍम आई नेटवर्क कार्ड ( Bajaj EMI Network Card)
आइये जानते है कार्ड में मिलने वाले फायदों के बारे मे :-
कार्ड मे आपको 4 लाख तक का एप्रूव्ड क्रेडिट मिलता है।
कार्ड के जरिये आप ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते है।
बजाज EMI कार्ड के जरिये भुगतान करने पर आप अमाउंट को 3 से लेकर 24 महीने तक की आसान ई ऍम आई मे वापस कर सकते है।
इसे अप्लाई करने के लिए आपको बहुत काम कागजो की जरुरत होती है।
आप मात्र 3 स्टेप्स को फॉलो करके इस कार्ड का भुगतान कर सकते है।
समय से पहले भुगतान करने पर आपको कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना होता है।
कार्ड के जरिये आप देश के 2000 से अधिक शहरों मे लगभग 1 लाख से अधिक स्टोर से ख़रीदारी कर सकते है।
दोस्तों ये क्रेडिट कार्ड नहीं लेकिन एक EMI कार्ड होने के नाते ये कार्ड आपको किसी भी खरीद का आसान भुगतान करने का ऑफर देता है।
और आपके सभी लेनदेन की जानकारी क्रेडिट एजेंसीज को भेजता है। अत: आप कार्ड का इस्तेमाल करने के बाद ई ऍम आई का भुगतान समय से करते रहे।
बजाज फाइनेंस के अनुसार अगर आप बजाज ई ऍम आई नेटवर्क कार्ड का इस्तेमाल कर रहे है तो बजाज के तरफ से आपको प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन एवं बजाज सुपर क्रेडिट कार्ड (Bajaj RBL Super Credit Card) के ऑफर भी मिल सकते है।
कौन कर सकता है अप्लाई ? Who Can Apply ?
दोस्तों अगर आप कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो आपको बजाज की तरफ से दिए गए कुछ मापदंडो को पूरा करना होगा।
अगर आप इस कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर रहे है तो आपकी उम्र 23 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
वही ऑफलाइन किसी भी बजाज नेटवर्क स्टोर से अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
अप्लाई करने के लिए आपके पास जरुरी कागज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, आदि का होना जरुरी है।
साथ ही आपको अपनी मासिक आमंदनी से जुड़े कागज भी दिखाने पड़ सकते है।
कार्ड की फीस (Bajaj EMI Card Charges)
कार्ड बनने पर आपको जोइनिंग फीस के तौर पर 567/- रूपये का भुगतान करना होता है।
इसके पश्चात् अगर आप अगले 12 महीने मे अपने कार्ड से कोई भी लोन ( ई ऍम आई ) नहीं लेते है तो आपको 112/- रुपए की सालाना फीस देनी पड़ेगी।
लेकिन कार्ड से किसी भी तरह की खरीददारी करने पर आपको सालाना फीस नहीं देनी होगी।
कैसे करे अप्लाई ? (How To Apply Bajaj EMI Network Card?)
बजाज ई ऍम आई नेटवर्क कार्ड अप्लाई करने के आप नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते है ऑनलाइन फॉर्म ओपन होने पर आपको दिए गए 3 स्टेप प्रोसेस को पूरा करना होगा।
आपका एप्लीकेशन एप्रूव्ड होते ही आपको आपके कार्ड की लिमिट और कार्ड नंबर दिख जायेगा। कार्ड को आगे इस्तेमाल करने के लिए आप बजाज वॉलेट एप्लीकेशन को भी डाउनलोड कर सकते है।