क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या प्लास्टिक मनी (Plastic Money) एक पेमेंट कार्ड होता है जो कार्ड यूज़र्स को बैंक द्वारा दिया जाता है ताकि वो किसी भी सामान को खरीदने या सर्विसेज का उपयोग करने के बाद विक्रेता को उसका पैसा दे सके |
जाने क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? (What Is Credit Card?)
क्रेडिट कार्ड से पैसे का भुगतान करने पर आपको नगद पैसा न होने जैसे झंझटो का सामना नहीं करना पड़ता है |
सभी बैंक अपने उपभोग्ताओं या कार्ड यूज़र्स को उनके कार्ड में एक निश्चित राशि की तय सीमा (Card Credit Limit) देते है जिससे वे उसका उपयोग कर सके |
हर महीने का बिल बनने के पश्चात् यूज़र्स को उसका भुगतान करना होता है ताकि उनके कार्ड की तय राशि कम न हो |
अपनी इस तय राशि से ही कार्ड यूज़र विक्रेता को भुगतान कर पता है और जरुरत पड़ने पर कैश (Cash Advance) भी प्राप्त कर सकता है |
कार्ड यूज़र कार्ड को किसी भी जरुरत के समय उपयोग कर सका है परन्तु उसे बिल का भुगतान तय समय से पहले करना होता है |
क्योंकि ऐसा न कर पाने की सूरत में उपभोगता को बिल के साथ साथ अतिरिक्त ब्याज (Interest) का भुगतान भी करना पड़ सकता है |
क्रेडिट कार्ड में लिमिट कितनी मिलेगी ये बैंक आपकी मासिक आमंदनी या इनकम का सत्यापन करने के बाद ही तय करते है जो सभी बैंको या कार्ड्स में अलग अलग हो सकती है |
क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान कैसे होता है? (Payment Via Credit Card):
जब भी आप अपने क्रेडिट कार्ड से किसी भी विक्रेता को भुगतान करते है तो आपको अपना कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक डाटा कैप्चर (Electronic Data Capture (EDC) मशीन में डालना पड़ता है जिससे वो मशीन आपके कार्ड के डाटा की जाँच बैंक सर्वर पर करती है |
जानकारी या कार्ड का सत्यापन होने के बाद आपको मशीन में अपने कार्ड का पिन डालना पड़ता है जिससे ये भी तय हो सके की वो कार्ड आपका ही है या कार्ड मालिक ने ही आपको दिया है |
क्योंकि कार्ड का पिन गोपनीय होता है और निर्देशानुसार उसे किसी भी अन्य व्यक्ति को नहीं बताया जाता है |
पिन डालने पर आपका बैंक आपकी बताई राशि का भुगतान विक्रेता को कर देता है जो बाद में आपको महीने के बिल के रूप में बैंक को देना होता है |
क्रेडिट कार्ड्स के फायदे (Credit Card Benefits):
क्रेडिट कार्ड्स में बैंक आपको भुगतान के लिए 15 से 25 दिन का अतिरिक्त समय देता है जो आपके मासिक बिल के बनने के पश्चात् आपको मिलते है |
कार्ड्स में आपको नगद भुगतान नहीं करना होता है जिससे आपको कही कैश लेकर नहीं चलना पड़ता | कार्ड से भुगतान करना नगद भुगतान से कही आसान, सुरक्षित और तेज़ होता है |
क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान करने पर बैंक आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स (Rewards Point) भी देते है जिन्हे आप बाद में अपने बिल भुगतान के समय उपयोग भी कर सकते है |
कई बार ऑनलाइन सामान खरीदने पर विक्रेता और बैंक हमे आसान किस्तों (EMI) के साथ साथ कैश बैक (Cash Back) का ऑफर भी देते है |
क्रेडिट कार्ड्स में बैंक आपको होटल, पेट्रोल पंप, हवाई यात्रा, रेल यात्रा, इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीद, एवं मनोरंजन के साधनो पर भी काफी रियायत देते है | जो लाभ आप नगद भुगतान पर नहीं ले सकते है |
क्रेडिट कार्ड्स को आप देश या विदेश में कही पर भी समान रूप ये उपयोग कर सकते है | जबकि अपने देश की करेंसी को बाहर किसी अन्य देश में उपयोग नहीं कर सकते है |
शुरुआती यूजर के लिए बेहतरीन 11 क्रेडिट कार्ड्स 2021 |